IND vs WI: टी-20 सीरीज से बाहर हुए शिखर धवन, संजू सैमसन को मिला मौका
अगले महीने की छह तारीख से शुरू हो रही भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के खेमे के लिए बुरी खबर है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 श्रृंखला से बाहर हो गए, जिनकी जगह संजू सैमसन को अवसर दिया गया है.
शिखर धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में महाराष्ट्र के विरुद्ध मैच के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी. अब बीसीसीआई की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मंगलवार को शिखर धवन की चोट की समीक्षा की. शिखर धवन को कुछ और समय आराम देने की सलाह दी गई है, ताकि वह पूरी तरह से उबर जाएं. इसमें कहा गया, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उसकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है.
3 T-20 मैचों के लिए भारत की टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर , मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन.
Board of Control for Cricket in India (BCCI): Sanju Samson replaces injured Shikhar Dhawan for the T20I series against West Indies (Pic courtesy-BCCI) pic.twitter.com/vI3LMPVsx7