देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को दिवाली से पहले ही तोफहा दे दिया है. जी हां सरकार की ओर से हाल ही में कॉरपोरेट टैक्स घटाए जाने के बाद कंपनी ने आज अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमत में 5,000 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत पर) कम करने का निर्णय किया है.
टाटा मोटर्स ने लंबे इंतजार के बाद बुधवार को अपनी नई एसयूवी टाटा हैरियर लॉन्च कर दी है. इस कार के कॉन्सेप्ट को पहली बार ऑटो एक्सपो 2018 में देखा गया था. टाटा हैरियर 4 मॉडल में उपलब्ध है. हैरियर का डिजाइन पिछले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कई गई एच5एक्स कॉन्सेप्ट से मिलता है। टाटा हैरियर कंपनी की ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार है, जो लैंड रोवर डी8 प्लेटफॉर्म से प्रेरित है, जिसका उपयोग डिस्कवरी स्पोर्ट में किया गया है. ओमेगा प्लेटफॉर्म के कारण नई एसयूवी अपने प्रतिद्वंदियों से ज्यादा बड़ी है.
अगले साल बाजार में कारों के दामों में ज्यादातर बढ़ोत्तरी होने जा रही है. ऐसे में अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस समय आपके लिए बेहतरीन अवसर है. मौजूदा समय में कार कंपनियां ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर दे रही हैं. देखा जाए तो पिछले साल के मुकाबले इस साल कार खरीदने पर 20 से 25 प्रतिशत की छूट ज्यादा मिल रही है.
दिवाली और धनतेरस के नजदीक आने के साथ ही बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. हर कोई खरीदारी के मूड में दिख रहा है. ऐसे में बाजार भी इस अवसर को भुनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन बाजार में जबर्दस्त छूट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही माहौल ऑटोमोबाइल सेक्टर का भी है. यहां पर दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की बिक्री पर भारी छूट की घोषणा की गई है. इस कड़ी में हम बात करते हैं दोपहिया वाहनों खासकर स्कूटर पर मिल रहे ऑफर्स और छूट की.
दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक Santro को भारतीय मार्केट में फिर से लॉन्च किया है. 3.89 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत वाली इस कार को खास बनाने के लिए कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. कंपनी ने नई Santro की R&D पर ही 10 करोड़ डॉलर (करीब 750 करोड़ रुपये) से अधिक का खर्च किया है. इसमें चार सिलेंडर का 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. कार आटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) और फैक्टरी फिटेड सीएनजी विकल्प के साथ भी मौजूद होगी.
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में रेनो की क्विड ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इस कार की कीमत इसके मुकाबले की कारों से काफी कम है. साथ ही माइलेज में भी यह कार किसी से कम नहीं है. तो,अगर आप भी रेनो क्विड को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल रेनो अपनी इस कार पर 15,000 रूपए तक का नगद ऑफर दे रही है.
निसान इंडिया ने दुनिया भर में लोकप्रिय अपनी प्रीमियम हैचबैक माइक्रा का ज्यादा इंटेलिजेंट और स्पोर्टी मॉडल बुधवार को लॉन्च कर दिया है. इस नए वैरिएंट की शुरुआती कीमत 5.03 लाख रुपए रखी गर्इ है. यूरोपियन स्टाइलिंग और जापानी टेक्नोलॉजी के फ्यूजन वाली माइक्रा 100 से अधिक देशों में निसान का सबसे फेमस मॉडल है.
मारुति सुजुकी इंडिया स्विफ्ट और डिजायर के नए वैरियंत की 1,279 गाड़ियां रिकॉल करेगी. इन कारों के एयरबैग कंट्रोलर यूनिट में गड़बड़ी की उम्मीद है. इसकी जांच के लिए गाड़ियां वापस मंगवाई जाएंगी. इनमें 566 स्विफ्ट और 713 डिजायर सम्मिलित हैं. ये कारें 7 मई से 5 जुलाई के बीच बनाई गई थीं.
देश की प्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो जल्द ही 4-व्हीलर स्पेस में कदम रखने जा रही है. कंपनी बहुत जल्द अपनी छोटी कार भारतीय बाज़ार में पेश करेगी. संभावना है कि त्योहारी सीजन में वह अपना चौपहिया वाहन ‘क्यूट’ लॉन्च करेगी. ये एक क्वाड्रिसाइकिल होगी जिसे बजाज क्यूट नाम दिया गया है. आपको बता दें कि बजाज ने क्यूट को इस साल मई में इंडोनेशिया के बाजार में लॉन्च किया था.
टाटा मोटर्स ने अपनी छोटी एसयूवी नेक्सन का एक और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.50 से 8.53 लाख रुपये के बीच होगी. नई नेक्सन हाइपरड्राइव सेल्फ -शिफ्ट गेयर (S-SG)- एक्सएमए संस्करण 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दोनों विकल्प में उपलब्ध होगी.
हुंडई की Creta को भारत में काफी ज्यादा लाइक किया जा रहा है. जब से इसका फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च हुआ है तब से इस कार की बिक्री और बढ़ गई है. नई Creta ने बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है और भारत में लंबे समय से नंबर 1 बनी SUV मारुति सुजुकी Vitara Brezza को पीछे छोड़ दिया है. जून 2018 की बात करें तो दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai ने कुल 11,111 क्रेटा बेचीं, जबकि मारुति सुजुकी ने कुल 10,713 यूनिट्स बेचीं. इस कारण से जून की बिक्री में यह दूसरे स्थान पर रही.
स्वीडन की लग्जरी कार कंपनी Volvo कार्स इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल SUV XC40 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 39.9 लाख रुपए की इंट्रोडक्टंरी प्राइस के साथ उतारा है. यह कंपनी की सबसे सस्ती SUV है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. नई कार XC40 आर-डिजाइन पर बनी है. इस कार की टक्कर मर्सडीज-बेंज जीएलए, बीएमडब्यू0स् एक्सए1 और ऑडी क्यूण3 से होगी. वॉल्वो XC40 में 2 लीटर डीजल इंजन लगा है जोकि 190 एचपी पावर जेनरेट करता है.
महिंद्रा ने भारत में TUV 300 प्लस लॉन्च की है. ये महिंद्रा की तरफ से पेश की गई 9 सीटर SUV है. इसे P4, P6, और P8 वाले तीन मॉडलों में पेश किया गया है. इन तीन वेरिएंट को महिंद्रा ने 5 रंग ऑप्शन में पेश किया है. ये ऑप्शन्स- मैजेस्टिक सिल्वर, बोल्ड ब्लैक, डायनेमो रेड, मोल्टन ऑरेंज और ग्लेशियर वाइट हैं.
नई मारुति सुजुकी Swift को इस साल फरवरी में इंडियन ऑटो एक्सपो के दौरान\समय लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने सूचना दी है कि लॉन्चिंग के बाद इस नई कार के 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. इस आंकड़े तक पहुंचने में इस कार ने केवल 145 दिनों का ही वक्त लिया है.